रिपोर्ट – मनोज सिंह
गोला गोकर्णनाथ-खीरी
जनपद लखीमपुर की कोतवाली गोला क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज रोड स्थित जमुना बाद फार्म के निकट शारदा नहर में दोस्तो के साथ मछली पकड़ने गया युवक बीते दिन नहर में गिरने से डूब जाने से लापता युवक का शव आज 2 किलोमीटर दूर गोता खोरों ने नहर के किनारे युवक का शव तैरता हुआ बरामद किया गया आपको बताते चले कि जानकारी के अनुसार मृतक शिव शंकर लाल पुत्र दुर्गेश कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बरगदिया घर से खेत पर जाने को कहकर निकला था। लेकिन दोस्तों के साथ मछली पकड़ने हेतु शारदा नहर की पुलिया पर पहुंच गया। वही नहर की झाल में दीवार किनारे चिपकी मछलियां छुड़ाते समय पैर फिसलने से नहर की झाल में जा गिरा। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन, नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक बह गया था। इस घटना की सूचना दोस्तों द्वारा तत्काल परिजनों को दी गई थी ,घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजनो के पहुंचे ने पर सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दिए जाने के उपरांत तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शव को तलाश करने हेतु एनडीआरएफ की टीम को बुलाए जाने के बाद सर्च अभियान शुरू किये जाने के बाद शव मिलने पर नहर विभाग द्वारा पानी रोकने के उपरांत दूसरे दिन शनिवार को लगभग 2 किलोमीटर दूर स्थित बक्खारी पुल के किनारे युवक का आधा शव तैरता हुआ मिला गोता खोरों द्वारा बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम है जिला मुख्यालय भेज दिया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे, उपनिरीक्षक विश्वनाथ मिश्र, कां0 गौरव, कां0 अनुज सागर, कां0 ओम असीम यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा