वाराणसी वॉर्ड नंबर 99.बंदु कच्चीबाग हैंस्टल्ले वाराणसी मै टी बी बलगम कैम्प का आयोजन किया गया 20,सितम्बर ACF के अन्तर्गत मोहल्ला हैसं तल्ले स्वास्थ कैंपस का आयोएन श्रीशिवप्रसाद गुप्त अस्पताल टी बी युनिट की तरफ से किया गया जिसमे आसपास के मोहल्ले के लोगो का x-Rax और उनके बलगम की जाच किया गया इस दौ रान सभी लोगों को टी बी के प्रति जागरूक किया गया ताकी सही समय पर उनका उपचार शुरू किया जाए इस कैंपस मे आसपास मोहल्लों से कफी संख्या मे लोगों ने लाभान्वित हुए जिसमें महिलाओं ने अधिक संख्या मे दिखाई दीं और टी बी जागरूकता अभियान पर ध्यान देते हुए सभी ने एक्स-रे और बलगम जाच कराए सभी मे एक उत्साह दिखा और आगे भी यह कार्यक्रम अपोलो टायर्स हेल्थकेयर सेंटर टी बी इलिमिनेशन फाउन्डेशन वी एच आर आई द्वारा कार्यक्रम का संचालन हुआ जिस मे प्रमुख अधिकारी डाक्टर अवनति वरिष्ट उपचार प्रतिक्षण धर्मेन्द्र नाथ सिंह, टी बी चैंपियन मोहम्मद अहमद, संदीप कौशल, टी बी एच वी संजय कुमार भारतीय,रमेश कुमार श्रीवास्तव, कैंपस के मुख्य थे माजिद अख्तर की रिपोर्ट