🔵राष्ट्रहित में कार्य करने वाले युवा, बनें स्काउट

रिपोट: मनीष कांत
ब्लॉक जगत बदायूँ

बदायूं : भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में नेहरु इंटर कालेज रुदायन में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चों ने तंबू का शहर बसाया, सुंदर झांकियां, गेट और रंगोली सजाईं।मुख्य अतिथि राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त कृपाल सिंह ने कहा कि ईमानदार होने का अर्थ है। आप हजारों मनकों में चमकने वाले हीरे हैं।


प्रधानाचार्य आलोक कुमार पाठक ने कहा कि अनुशासित जीवन से सफलताएं चरण चूमती हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि राष्ट्रहित में श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा स्काउट बनें। उन्होंने स्काउट गाइड को जंगलों में तंबू निर्माण करने, भोजन बनाने, प्राथमिक उपचार करने, गैजेट्स तैयार करने आदि की ट्रेनिंग दी। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया सुंदर गेट, झांकी, रंगोली के अलावा बिना बर्तन भोजन बनाया। जिसमें गाइड वर्ग में मां सरस्वती टोली प्रथम स्थान पर रही। मां दुर्गा, भारत माता, मां सीता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और स्काउट वर्ग में श्रीराम टोली सर्वश्रेष्ठ रहीं। महाराणा प्रताप, सरदार भगत सिंह, डा.भीमराव अंबेडकर आदि टोलियों और झंडी संकेत में गाइड पार्वती वार्ष्णेय, आकृति, निशा, नेहा और नमन वार्ष्णेय सम्मानित किया गया। शिक्षक ब्रजकिशोर, आदेश शर्मा, आभा निर्णायक रहीं। इस मौके पर अवधेश गुप्ता, महेंद्र पाल सिंह, मंजू, संगीता, सुशील, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *