*◆सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील डुमरियागंज पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनसुनवाई किया गया ।**◆समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।*जनपद – सिद्धार्थनगर यूपी रिपोर्ट – सूरज गुप्ता एंकर सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजा गणपति आर व पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह समेत जिले के कई अधिकारी रहे मौजूद संपूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने सुनी फरियाद संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादीयो की लगी लंबी कतार न्याय पाने के लिए अधिकारियों से लगाने पहुंचे गुहार जिलाधिकारी राजा गणपति आर से जब सवाल किया गया की सभी विभागों के संबंधित जिम्मेदारों द्वारा अगर इन मामलों का सही समय पर निस्तारण कर दिया जाए तो इतने मामले संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं आते इसमे कहीं न कहीं जिम्मेदारों की लापरवाही तो नहीं जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार अधिकारियों को शक्ति से समझाया जा रहा है निर्देश दिया जा रहा है किसी भी मामले को जल्द से जल्द निस्तारित करके उसको पूर्ण कराया जाए जिससे संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाले मामलों की कमी हो और लोगों का काम जल्द से जल्द हो सके,,Bite जिलाधिकारी राजा गणपति आर सिद्धार्थनगर