रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ 23 सितम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव पर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत बिजनौर से बलिया तक गंगा जनपदों में गंगा को निर्मल व अविरल बनाए रखने हेतु महाकुंभ 2025 कार्य योजना तैयार किए जाने के संबंध में अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जनपदों में जिला गंगा समिति द्वारा कुंभ प्लान 2025 बनाया जाएगा।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को गंगा में गिरने वाले नालां आदि के संबंध में आख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा गया साथ ही माननीय एनजीटी के आदेशों के क्रम में जिसकी अगली सुनवाई 24 अक्टूबर को होनी है, के लिए एक सप्ताह में लिगेसी वेस्ट निस्तारण आदि पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को दिए गए। एनजीटी की सुनवाई के संबंध में सभी जनपदों से रिपोर्ट जानी है।इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।