रिपोर्ट:मनीष कान्त शर्मा
ब्लॉक जगत बदायूँ
सहसवान। अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने छापा मारकर चार ट्रेक्टर ट्राली पकड़ लिए। जबकि खनन कर रहे लोग जेसीबी मशीन लेकर फरार हो गए। चारों वाहनों को सीज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
एसडीएम प्रेमपाल सिंह को लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध खनन जोर शोर से चल रहा है बुधवार की रात करीब दो बजे सूचना मिली कि सहसवान बिसौली मार्ग पर जेसीबी मशीन से अवैध बालू खनन किया जा रहा है। एसडीएम सूचना मिलते ही बिसौली मार्ग पर राफिया कालेज के पास पहुंचे तो वहां अवैध खनन कर रहे लोग जेसीबी मशीन लेकर फरार हो गए। साथ ही ट्रेक्टर ट्राली चालक भी वाहन छोड़ कर भाग निकले। एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी और पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने भिजवा दिया। पुलिस ने वाहनों को सीज कर दिया। खनन अधिकारी को भी सूचना दी गई। उन्होंने ट्रैक्टर मालिको के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया गया है।