रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर
मोहम्मदी गन्ना समिति मे 261 तथा जेवी गज समिति मे 531 नामांकन हुऐ दाखिल, शान्ति पूर्ण रहा नामांकन
दिनांक 26 सितंबर मोहम्मदी खीरी , गन्ना समिति मोहम्मदी के डेलीगेट चुनाव में कुल 159 डेलीगेट पदों मे कुल 283 पर्चो की खरीदारी हुई जिसमें 261 नामांकन दाखिल किए गए ,वही जेवी गज गन्ना समिति मे कुल 551पर्चा खरीदे गये,तथा 531 नामांकन हुऐ,सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक गन्ना समिति के चुनाव में काफी भीड भाड देखने को मिली, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए ,उपजिला अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक लगातार नामांकन स्थल पर भ्रमण करते रहे,आर.ओ.और.एआरओ तथा सचिव की देख रेख मे नामांकन दाखिल हुऐ,मोहम्मदी समिति के गुलौली से 26,गुलरिया परबतनगर से 26,दिलावरपुर से 24,फरेदा से 35,बरैचा से 35,बैनी राजेपुर से 34, बौधी खुर्द से 21,मगरेना से 14,मोहम्मदी से 15,सिसौरा नकूमपुर से 22 नामांकन हुऐ,वही जेवी गज मे भी सभी नामांकन शान्ति पूर्ण तरीके से निपटा