सीसी टीवी कैमरों की निगरानी में दो पालियों में होंगी परीक्षाएं

आगामी 14 मई से होने बाली मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में अब्यबस्थाओं की चर्चा के बीच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रुहैल आजम ने क़स्बा ककराला पहुंचकर मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में बनाये गए स्थानीय मदरसों हिरा इस्लामिक तथा मदरसा तैबा इस्लामियां का निरीक्षण किया ।इस दौरान मदरसा हिरा इस्लामियां में बिजली, पेयजल,फर्नीचर आदि ब्यबस्थाएँ चाक चौबंद मिली बहीं मदरसा तैबा इस्लामियां में भी छोटी मोटी खामी के अलाबा ब्यबस्था ठीक ठाक मिली ।रुहैल आजम ने खामियों को परीक्षा से पूर्व दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। आपको बता दे कि 14 मई से मुंशी,मौलबी, माहिल,कामिल,फाजिल दर्जे की परीक्षाएं होनी है जोकि दो पालियों में होंगी। इन मदरसों में अलापुर, गौरामई,सखानु

रमजानपुर आदि से मदरसा हिरा इस्लामियां में 361 और मदरसा तैबा इस्लामियां में 298 बच्चे परीक्षाएं देंगे।
इस बारे में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बदायूँ रुहैल आजम ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षाएं कराने को सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी साथ ही मॉनिटरिंग लखनऊ से की जाएगी। इस मौके पर मदरसा हिरा के प्रधानअध्यापक मुश्ताक, मदरसा तैबा इस्लामिया से फ़हीम आजम एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *