प्रतिनिधि मण्डल को शिक्षा निदेशक का आश्वासन ।

रोहित सेठ

आज दिनांक 27-09-2023 को अनुसूचित जाति/जनजाति पिछडा एव अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मण्डल माननीय महेंद्र देव शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) लखनऊ से शिक्षको कि विभिन्न समस्याओ पर वार्तालाप किया गया और दिनांक 28-08-2024 को प्रत्येक जिले से दिए गये धरना-प्रदर्शन मे 20 सूत्री मांग पर चर्चा हुआ इसके साथ ही निम्मवत समस्याओ पर भी ।
1:- प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक मे आरक्षण के सम्बन्ध मे – इस सम्बन्ध मे निदेशक महोदय प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आश्वासन दिए है।
2- तदर्थ प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक को प्रधानाचार्य कि वेतन नियमानुसार दिए जाने का आश्वासन।
3- शिक्षको के चयन / पदोन्नत चयन मान के सम्बन्ध मे – संगठन को कहा कि ऐसी समस्या को पूरा लिस्ट बनाकर दे ।
4- शारिरीक /कला के शिक्षको 10 बर्ष मे पद नाम देने का आश्वासन दिए।
5- 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले अध्यापको जुलाई मे वेतनवृद्धि का प्रस्ताव शासन को भेजे हुए है।
6- डा राम अवतार प्रधानाचार्य सर्वोदय इण्टर कालेज आगरा के निलंबन को गम्भीरता से देखने का आश्वासन दिए ।
6:- योगेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक अमर शहीद इण्टर कॉलेज वाराणसी के पदोन्नत के सम्बन्ध मे निदेशक महोदय ने डेट लगाकर निस्तारण का आदेश दिए ।
7- डा शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य सिटी इण्टर कालेज बाराबंकी के निलंबन आदेश निरस्त करने का आदेश दिए।
6- श्रीमती स्नेह लता सहायक अध्यापक आर बी एस बी इण्टर कालेज सीतापुर के समस्या को हल करने का आश्वासन दिए।
अन्य समस्याओ का निस्तारण का आश्वासन दिए।
प्रतिनिधित्व मण्डल मे डा सुन्दर दास शास्त्री-प्रदेश अध्यक्ष, डा बृजेश कुमार भारतीय – प्रदेश महासचिव ,
श्रद्धेय राजवीर सिंह जिलाध्यक्ष हरदोई, श्रद्धेय कमलेश कुमार-जिलाध्यक्ष सीतापुर, डा शिवचरण गौतम प्रधानाचार्य – उन्नाव, श्रद्धेय हरिश्चंद्र गौतम प्रधानाचार्य, विवेक सिंह प्रधानाचार्य सीतापुर ,रामदेव सिह,आर के चौधरी जी थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *