🔵9 ब्लॉकों में हो रहा पी एच पी यू का निर्माण 63 रोगों की जांच की होगी सुविधा।

रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ

बदायूँ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव शिविर कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए।निर्देशित किया जो भी निर्माण कार्य स्वास्थ्य विभाग के कराये जा रहे है।वह समय से पूर्ण हो।तथा समय से ही धन का व्यय किया जाये ।उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमत रूप से निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण कर गुणबत्ता को सुनिश्चित कराये जिला पुरुष चिकित्सालय में 88 लाख रुपये की से बन रही इंटीग्रेटिड पब्लिक यूनिट के कार्यो को जल्द से जल्द करने को कहा ।उन्होंने बताया कि 9 ब्लॉकों मे ब्लॉक हेल्थ पब्लिक यूनिट बी एच पी यू का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें दो का निर्माण कार्य पूर्ण होकर स्वास्थ विभाग को हैंडओवर हो चुके है शेष पर कार्य जारी है ।

प्रत्येक पर बी एच पी यू की लागत 48 लाख रुपये है प्रत्येक बी एच पी यू में करीब 63प्रकार की ब्लड आदि की जाँच मरीज की हो सकेगी ।और उसके मोबाइल पर सभी जाँच रिपोर्ट उपलब्ध हो जायेगी।उन्होंने बताया कि जिला पुरुष चिकित्साल में इंटीग्रेटिड पब्लिक हेल्थ लेब्रोरेट्री आई पी एच एल का निर्माण कराया जा रहा है ।जिसकी लागत करीब 88 लाख रुपये है ।जिसमे करीब 100 से अधिक जाँच होगी ।और रिपोर्ट मरीज के मोबाईल पर भेज दी जायेगी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि जनपद में एक जिला पुरूष चिकित्सालय एक जिला महिला चिकित्सालय 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 408 उप केंद्र है उन्होंने बताया कि हेल्थ एन्ड वैलनेस सेन्टर को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर बनाये जाने पर कार्य चल रहा है जिसमे ए एन एम व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सी एच ओ दोनों बैठेंगे 243 आयुष्मान आरोग्य मन्दिर का कार्य पूर्ण हो चुका है 71 पर कार्य चल रहा है।उन्होंने बताया कि बैठक में टी बी कार्यक्रम बिभिन्न निर्माणाधीन कार्य की प्रगति व अन्य कार्यो की समीक्षा की गई ।तथा कार्यो में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गये।इस अवसर पर डॉक्टर सनोज मिश्रा डॉक्टर के के शर्मा अरविंद राना सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।