दिबियापुर औरैया-जिले के दिबियापुर नगर के सेहुद बंबा के पास बने हनुमान मंदिर के पास टायगर ग्रुप पुलिस मित्र के संस्थापक महेशअन्ना फड़तरे के आवाहन पर लगाया गया फ्री आंख जांच कार्यक्रम जिसमें 25लोगों के आंखों के मोतियाबिंद की जाँच हुई जिसमें शशी राजपूत, अंकुश राजपूत, उमेश पालीवालआदि नयन ज्योति अस्पताल के प्रशिक्षित डा,मनीष वर्मा,डा, ऋषि कुमार,एवम रितिक सिंह ने दूर दराज एवम नगर से आए नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की जांच कर उचित इलाज किया, बही जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया से आए डा, संत कुमारडी डी ओ डा, मंजू सचान सी एम एस अर्जुन सिंह एल टी,प्रीति एल टी ,रवि आनंद एल टी विनय कुमार मौर्य काउंसलर ,रजनी काउंसलर गौतम वार्ड वाय आदि आदि स्टाफ ने रक्त दान करने वाले नव युवकों एवम महिलाओं का धन्यवाद दिया रक्त दान करने बालों में सबसे पहले रूबी गौतम ने अपना नाम पहले दर्ज कराया और पहले रक्त दान किया।इस मौके पर टाइगर ग्रुप पुलिस मित्र के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे इस कार्य क्रम के मुख्य भूमिका में प्रवीण राजपूत एवम रूबी गौतम समाजसेवी भूपेंद्र यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।