दिबियापुर औरैया-जिले के दिबियापुर नगर के सेहुद बंबा के पास बने हनुमान मंदिर के पास टायगर ग्रुप पुलिस मित्र के संस्थापक महेशअन्ना फड़तरे के आवाहन पर लगाया गया फ्री आंख जांच कार्यक्रम जिसमें 25लोगों के आंखों के मोतियाबिंद की जाँच हुई जिसमें शशी राजपूत, अंकुश राजपूत, उमेश पालीवालआदि नयन ज्योति अस्पताल के प्रशिक्षित डा,मनीष वर्मा,डा, ऋषि कुमार,एवम रितिक सिंह ने दूर दराज एवम नगर से आए नेत्र रोग से पीड़ित रोगियों की जांच कर उचित इलाज किया, बही जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया से आए डा, संत कुमारडी डी ओ डा, मंजू सचान सी एम एस अर्जुन सिंह एल टी,प्रीति एल टी ,रवि आनंद एल टी विनय कुमार मौर्य काउंसलर ,रजनी काउंसलर गौतम वार्ड वाय आदि आदि स्टाफ ने रक्त दान करने वाले नव युवकों एवम महिलाओं का धन्यवाद दिया रक्त दान करने बालों में सबसे पहले रूबी गौतम ने अपना नाम पहले दर्ज कराया और पहले रक्त दान किया।इस मौके पर टाइगर ग्रुप पुलिस मित्र के सभी पदाधिकारी एवम सदस्य मौजूद रहे इस कार्य क्रम के मुख्य भूमिका में प्रवीण राजपूत एवम रूबी गौतम समाजसेवी भूपेंद्र यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

विद्युत उपकेंद्र सिलहरी गुलडिया कादरचौक में बिजली विभाग किसानों के साथ कर रहा है खिलवाड़ 15 जुलाई 25 को भारतीय किसान यूनियन असली का एक दिवसीय धरना बिजली की समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर हुआ बता दें अभी किसानों के खेतों में धान की रोपाई का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है ऐसे में किसानों को पानी की आवश्यकता होती है लेकिन पूरे दिन किसान अपने खेतों पर पड़ा रहता है पहले घर पर होता था और बिजली आने पर वह भाग कर खेत पर ट्यूबल पर पहुंच जाता था लेकिन ग्रामीण और कृषि अब अलग-अलग कर दी है बिजली का शेड्यूल का पता नहीं चलने के कारण किसान अब ज्यादातर खेतों पर दिखाई देता है विद्युत उपकेंद्र सिलहरी गुलडिया कादरचौक पर 24 घंटे में 4 घंटे बड़ी मुश्किल से लाइट मिलती है लाइन पुरानी होने की वजह से आए दिन तार टूट जाते हैं और हादसे हो जाते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या बिजली घरों पर ज्यादातर लाइनमैन शराबी भर्ती कर लिए गए हैं दिन में भी दारू पीकर अपना समय पास किया और 5:00 बजे अपने घर भाग गए ऐसे ही एक लाइन मेंन संतोष जो विद्युत उपकेंद्र सिलहरी पर तैनात है इस कान से सुनता है और दूसरे कान से निकाल देता है लेकिन बिना पैसे के कार्य नहीं करते इस वजह से किसान ज्यादा परेशान है आजादी के बाद विद्युतीकरण हुआ तभी के तार सिलहरी बिजली घर से खिचे हैं और टूट जाते हैं लेकिन अधिकारी हैं तारों को बदलना नहीं चाहते हादसा हो जाते हैं अधिसासी अभियंता मीटर के यहां अचल सक्सेना कंप्यूटर ऑपरेटर हैं बिजली विभाग में होने पर इस विभाग में ठेकेदारी भी कर रहे हैं जनता का एक भी कार्य खुश होकर नहीं है और जनता से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव बन रही टंकियां की व्यवस्था के लिए सड़क की खुदाई की जाती है इसके बाद पहले जैसी स्थिति में लाने के लिए 2 इंच मोटी सीसी ठेकेदार द्वारा खुदाई की हुई जगह पर डलवाने चाहिए लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं करते जल जीवन मिशन के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर सड़क के सीसी की रिपेयर खाना पूर्ति कर रहे हैं और इसमें सरकारी धन का आपस में बंटवारा कर लिया जाता है और रोड खुदा पड़ा रहता है रिपेयर नहीं कराया जाता जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं गांव-गांव रोड रिपेयर कराए जाएं और ठेकेदार और जल जीवन मिशन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए उझानी मंडी में सचिव और आडतियो की मिली भगत से किसानों को लूटा जा रहा है 15 7.2025 तक मक्का के सरकारी क्रय केंद्र धरातल पर चालू नहीं हुए और किसानों से कर्दा के नाम पर डेढ़ किलो मक्का कर्दा ले रहे हैं 6 R की कॉपी भी नहीं दे देते हैं मंडी सचिव और आडतियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि 10 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन जिला मुख्यालय का घेराव करेगी इसके दौरान किसी तरह की कोई भी टूट या छति होती है इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी निम्नलिखित पदाधिकारी ने धरने में शामिल हुए प्रताप सिंह हरीश सिंह हरबंस पटेल नवीन अंसारी राजपाल सिंह पूनम गुप्ता मोहम्मद यामीन अखिलेश गुप्ता रजत प्रजापति सतपाल यादव परमानंद यादव प्रदीप गुप्ता सूरजपाल सिंह शेर मोहम्मद मोहम्मद तारीख

preload imagepreload image