लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर के 23753 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती कुल राज्य के 31 जिलों में की जाएगी। जो भी महिला अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्य हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए यह बेहतरीन मौका है। भर्ती के लिए जिलेवार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकती हैं। फॉर्म भरने से पहले निर्धारित पात्रता अवश्य चेक कर लें।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर 23 हजार से ज्यादा भर्ती
उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी पर्वक्षेक और सहायिका लिए कुल 23,753 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है. योग्य और इच्छुक महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. याद रहे कि आवेदन करने वालों की अधिकतम आयु सीमा 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा 12वीं पास होना अनिवार्य है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख जिले के अनुसार अलग-अलग है.
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
इस भर्ती में केवल महिला उम्मीदवार ही भाग ले सकती हैं। इसके साथ ही आप जिस जिले से भर्ती के लिए अप्लाई कर रही हैं वहां का मूल निवासी होना अनिवार्य है। महिला अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।