रिपोर्टर
प्रदीप पांडेय
बदायूं

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने नगरिया खनू में प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के साथ क्षेत्र में अनेक सड़क सीसी रोड व नाले-नालियों के निर्माण सहित अन्य अनेक परियोजनाओं शामिल थी, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगे स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग व कृषि विभाग के शिविरों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर भारी संख्या में आई क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि मेरी हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता क्षेत्र में विकास कार्यों की कराने की रही है, यहां रामगंगा पर बनबाये गये बड़े पुल की चर्चा करते हुए कहा कि जहां भी आवश्यकता होगी क्षेत्र की तरक्की व उन्नति में कोई कसर नही छोड़ेंगे, जहां भी सड़कों आदि की कमी रह गई है उन स्थानों का भी प्रस्ताव बनबाकर मुख्यमंत्री जी के यहां शासन में भेजकर कराऊंगा। उन्होंने मोदी जी व योगी जी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि विपक्षियों की बांटने वालों की राजनीति को विफल कर जनता ने तीसरी बार भाजपा को सरकार बनाने का मौका दिया है और आगे कहा कि यहां के लोगों से मेरा अटूट रिश्ता है क्योंकि मेरे पारिवारिक सदस्यों के अलावा इस समय बेटा ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र विक्रम सिंह भी आप लोगों के आर्शीवाद से यही क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है।
उपजिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विधायक जी के निर्देश पर यहां गंगापार बाढ़ से प्रभावित लोगों को सबसे अधिक सहायता व मुआवजा देने की व्यवस्था की गई और विधायक जी का हमेशा प्रयास व दबाव बना रहा कि मेरे क्षेत्र की जनता की जितनी भी अधिक से अधिक जो भी सम्भव सहायता हो सकती हो वह अवश्य दी जाये। उन्होंने आगे सुझाव देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हर न्याय पंचायत पर जनता के बीच होने चाहिए।बीडीओ सचिन कुमार सिंह ने सभी विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा विधायक जी व शासन की मंशा के अनुसार ऐसे ही विकास कार्य जारी रहेंगे। मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह तोमर व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से माधव सिंह ने संचालन कर सभी सम्मानित लोगों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक के०के० तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण जी,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अरुण कुमार, भाजपा नेता देवेश तोमर, अंशुल सागर, नीरज सिंह यादव प्रधान, तपन कुमार सिंह प्रधान, कुलदीप सिंह सिसौदिया प्रधान, वीर सिंह, दुष्यंत कुमार सिंह, सुखपाल सिंह, प्रशांत सिंह, अरूण कुमार सिंह, आदि सहित अनेक विभागों क कर्मचारी व पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image