रिपोर्ट – मोहम्मद आमिर

पैगम्बर हज़रत मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आक्रोश मुस्लिम समाज जमीयत उलेमा शाखा मोहम्मदी मांग करती है मोहम्मदी में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी व सीओ को सौंपा

आज दिनांक 10 अक्टूबर नरसिंहानन्द सरस्वती ने गाज़ियाबाद में कार्यक्रम में मुस्लिम धर्म के पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में अपमान-जनक टिप्पणी की थी।वीडियो सोशल मीडया पर वायरल होने पर नरसिंहानंद ने इस वीडियों में हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो नाकाबिले बर्दाश्त है। आपत्तिजनक वीडियो को बिना किसी देरी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाया जाए।इस भड़काऊ ब्यान से मुसलमान ही नहीं बल्कि अमन पसन्द लोग भी नाराज़ है यह व्यक्ति आये दिन समाज में माहौल को दूषित करने के उद्देश्य से मुसलमानों के पैगम्बर पर पहले भी कई बार अपशब्द बोल चुका है इसके इस कृत्य से धार्मिक उन्माद फैलता है।इसी मामले से आक्रोशित मुस्लिम समाज व जामा मस्जिद की अगुवाई में मोहम्मदी नगर के पेशेइमाम मौलाना इस्लामुल हक (असजद) की सदारत में मुस्लिम समाज ने मदरसा महमूदिया में ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में नरसिंहानन्द सरस्वती पर मुकदमा दर्ज करके उसको तुरन्त जेल भेजा जाये,मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं का आदर व सम्मान किया जायें।किसी भी धर्म के धर्मगुरुओं पर ‘कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करें तो उसके ऊपर कठोरतम कार्यवाही कि जानी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *