रिपोर्टर .जीत नाग
बाराबंकी जिला अस्पताल में लम्बे समय से ह्नदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती ना होने से ह्नदय रोग से पीड़ित हजारों मरीजों को समय पर उचित इलाज नही मिल पा रहा हैं। अस्पताल में ह्नदय रोग विभाग का अलग कक्ष बना हैं। जिसमें वह सभी उपकरण हैं जिनकी जरूरत ह्नदय रोगियों को पड़ती हैं। लेकिन कार्डियोलॉजिस्ट ना होने के चलते आर्थिक रूप से कमजोर मरीज़ भी निजी अस्पतालों या लखनऊ जाकर महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं।बाराबंकी की जनता के इस दर्द को महसूस करते हुए सांसद तनुज पुनिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती किए जाने की मांग की है। पत्र में सांसद तनुज पुनिया ने इस बात पर जोर दिया हैं कि समय पर उचित इलाज न मिलने के कारण ह्नदय रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानिया उठानी पड़ रही हैं, जिसके कारण लगातार रोगियों की जान का खतरा बना हुआ हैं। जनपद की आवाम का दर्द समझते हुए प्रदेश के मुखिया तत्काल जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के निर्देश पारित करें।जिला अस्पताल में ह्नदय रोग कक्ष हैं, मशीनें हैं। दशकों पहले यहां कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती भी थी। लेकिन इधर कई सालो से ना मरीजों को देखने वाला कोई डॉक्टर है और ना मशीनों को चलाने वाला कोई ऑपरेटर। जिसके कारण ह्नदय विभाग के ऑउटडोर में ताला लगा रहता हैं। और ह्नदय रोग के मरीज निजी चिकित्सकों या लखनऊ जाने पर मजबूर हैं। अभी हाल ही में हार्ट अटैक पड़ने के बाद अस्पताल लाए गए एक युवक की समय पर उपचार ना मिलने से मौत भी हो चुकी है। ऐसी गंभीर स्थित में सांसद तनुज पुनिया का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र जनपद के उन हजारों ह्नदय रोगियों की आवाज हैं जो ह्नदय रोग का महंगा इलाज कराने में असमर्थ हैं।