रिपोर्ट राहुल राव ✍️
नीमच 11अक्टुबर( केबीसी न्यूज़ )ग्राम सुवा खेड़ा के ग्रामीणों ने विद्यालय के मार्ग पर अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जावद तहसीलदार यशवर्धन मुजावदिया को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा,
अतिक्रमणकर्ता से महिलाओं और छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नीमच जिले की जावद तहसील के ग्राम सूवा खेड़ा के ग्रामीणों ने जावद तहसील कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा। हस्ताक्षरर्युक्त ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत सुवाखेड़ा में वार्ड नं. 02 नई आबादी में मेन रोड़ से गली नं. 01 में आने जाने के रास्ते पर लक्ष्मण पिता रूपा जी नायक निवासी- सुवाखेडा द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिससे वार्ड के समस्त व्यक्तियों को आने जाने में परेशानी हो रही है, उक्त अतिक्रमण से सभी रहवासीयों को अत्यन्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , अतिक्रमण हटाने के संबंध में अनेक बार आवेदन दिये गये लेकिनअतिक्रमणकर्ता लक्ष्मण पिता रूपा नायक द्वारा गाली गलोच की गई है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा मात्र 30 बाय 30 के पट्टा ही मिला हुआ है। 18/7/23 किन्तु अवैध अतिक्रमण कर रहवासियों को अत्यन्त परेशान कर रहा है। अतिक्रमणकर्ता ने पत्थर खण्डों से मकान बनाकर कब्जा कर रखा हे। जबकि रास्ता पटवारी नक्शे में पास हे ।उक्त लक्ष्मण नायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रास्ता खुलवाकर भूमाफिया के खिलाफ कारवाई की जाए। एवं लडाई झगड़ा करने के कारण कोई भी कार्यवाही नही कर पा रहा है ।हमारे द्वारा पूर्व में भी इस संबंध में 12-7- 2023 को जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत किये लेकिन आज तक उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हो पा रही हैं।अतिक्रमणकर्ता अपराधिक प्रवृत्ति का है। उनके खिलाफ अनेक प्रकरण विचाराधीन है। से निवदेन है कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कृपा करें ताकि रहवासियों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो सकें। ज्ञापन सोपते समय शिवसेना के वरिष्ठ पदाधिकारी ओमप्रकाश भाटी, योगीराज रंजन स्वामी हरिश नायक कृष्णा कनौजिया,कालु‌ चोहान, सुनील कनौजिया ,पन्ना गुर्जर ,राहुल गुर्जर आदि बड़ी संख्या में शिव सैनिकआदि आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रतिलिपि विधायक ओम प्रकाश सकलेचा को भी कार्रवाई के लिए प्रस्तुत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *