रिपोर्ट – उमाशंकर निषाद
भगवान श्री राम जी के द्वारा असत्य पर सत्य की विजय
लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत बड़ागांव में विशाल मां दुर्गा जागरण एवं दशहरा मेला का आयोजन किया गया था। दशहरा मेला के दसवें दिन दिनांक 12/10/24 शनिवार को लंकापति महाराज रावण की अशोक वाटिका को हनुमान जी उजाड़ दिया जिसकी सूचना महाराज रावण को मिली तो रावण ने अपने प्रिय पुत्र अक्षय कुमार को भेजा जिसको हनुमान मौत की नींद सुला दिया अपने पुत्र की मृत्यु का समाचार सुनकर क्रोधित होकर रावण ने अपने पुत्र इंद्रजीत को भेजा और कहा उस बानर को मेरे सामने पेश करो इंद्रजीत ने ब्रम्हास्त्र में बांध लाया सभी मंत्रियों की सहमती से हनुमान की पूंछ में कपड़ा लपेट कर आग लगा दी हनुमान ने आग का फायदा उठाकर सोने की लंका को जला कर राख कर दिया। हनुमान ने श्री राम को सीता जी का पता बताया और भगवान राम समुद्र में सेतु बनाकर लंका पर चढ़ाई कर दी और युद्ध हुआ युद्ध में कुंभकर्ण वध की लीला दिखाई गई ।उसके उपरांत रावण क्रोधित होकर अपने प्रिय पुत्र मेघनाथ को युद्ध में भेजता है भगवान श्री राम के अनुज और लंकेश पुत्र में बहुत भयंकर युद्ध हुआ अंत में मेघनाथ का वध हो गया जिससे क्रोधित लंकेश युद्ध भूमि में भगवान श्री राम से युद्ध करने आ गया भगवान श्री राम और रावण में बहुत भयानक युद्ध हुआ अंत में असत्य पर सत्य की अधर्म पर धर्म की विजय हुई राम का वध का मंचन के दृश्य को बड़े ही भव्यता से मंचित किया गया। जिसमें मेला कमेटी और थाना शारदा नगर पुलिस के कुशल नेतृत्व में बड़े ही शांती से दशहरा का समापन हुआ मौके पर मौजूद उप निरक्षक राजकुमार भारती, हे.का. शाहिद खां, हे. का. ऋषिराज पाण्डे, हे.का. रवेन्द्र यादव, का. अरुण कुमार, का. मोनू गुप्ता,एवं दशहरा मेला कमेटी अध्यक्ष राकेश मिश्रा जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा, कुलदीप मिश्रा, शिवपूजन गुप्ता, जगदीश शर्मा,प्रमोद सत्यार्थी, रामकिशोर विश्वकर्मा ,दिनेश मिश्रा, विशाल कटियार, राजबाबू तिवारी,जगदीश जयसवाल,आदि तमाम भक्त राम लीला मंचन में मौजूद रहे।