वाराणसी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, पुलिस प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक संपन्न कराया गयागोल्डन क्लब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मे आरती करने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर, लगा और लगे-जयकारे लगाते हुए; पुलिस प्रशासन दिखी मुस्तैदशारदीय नवरात्र में विधि विधान से पूजन के बाद भगवती दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन हुआ। उत्तर

भारतीय पद्धति और बंगाली समाज के कुछ मूर्तियों का विसर्जन सोमवार किया गया। वाराणसी पुलिस अलर्ट मोड पर रही वाराणसी में गोल्डन स्पोर्टिंग

क्लब के होने वाले मां आदिशक्ति की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर 200 से अधिक अतिरिक्त पुलिस के जवानों की तैनाती की गई। एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र से सुरक्षा के बीच निकली माता की प्रतिमामाता की 15 फीट ऊंची मूर्ति 5 फीट चौड़े गली से निकली इस दौरान गली में पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिली। वाराणसी काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की मूर्ति का विसर्जन मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर जाता है। अतिरिक्त पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है और शांतिपूर्ण तरीके से मैदागिन मंदा किनी कुंड में मूर्ति का विसर्जन कराया गया।

सुबह से छोटी प्रतिमा का विसर्जनशहर के विभिन्न इलाकों में छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन सुबह 8 बजे से आरंभ हो गया हैं। प्रतिमा का विसर्जन शहर के अन्य विभिन्न हिस्सों में भी छोटी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला दोपहर बाद शुरू हुआ।लक्ष्मीकुंड, मंदाकिनी कुंड, ईश्वरगंगी, संकुलधारा, पहाड़िया तालाब, गणेशपुर तालाब, विश्वसुंदरी पुल के पास कृत्रिम

गंगा कुंड, रामनगर, मछोदरी, भिखारीपुर पोखरा, लहरतारा सभी जगह एनडीआरएफ टीम भी मौजूद रही तालाब और खड़गपुर तालाब में विसर्जन की व्यवस्था की गई थी।रिपोर्ट।

वाराणसी से सलीम जावेद अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image