डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति अभियान के तहत अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर आनलाइन गोष्ठी आयोजित की गयी। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी के निर्देशन में छात्र व छात्राओं ने अपने परिवार के साथ जुड़कर प्रतिभागिता की। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने परिवार की जीवन में महत्ता पर अपने विचार रखते हुए कहा कि परिवार है तो हम हैं , वरना जीवन में खुशियां कम है।
छात्र बी ए द्वितीय वर्ष सत्यपाल ने परिवार में माता पिता का महत्व बताया तो हरवेश की माता श्री ने भी बातचीत की व छात्र की पढ़ाई संबंधित जानकारी देकर संवाद बनाया। छात्र शोएब व शबाब के साथ आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले भाई युआन ने बातचीत के माध्यम से सहसवान में बिजली कटौती पर चर्चा भी की ।एक छात्र के परिवार ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी चर्चा द्वारा उपचार भी पूछे। राकेश, अहमद, कुसुम कुछ छात्राओं की मां भी आनलाइन संवाद मे जुड़ी और वास्तविक रूप से परिवार दिवस पर परिवार भी आनलाइन जुड़कर चर्चा के पात्र बने।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)