वाराणसी में युवक ने सरेराह 5 को मारा फरसा, चार को गंभीर चोटें, सैकड़ों लोगों का थाने पर हंगामा, आरोपी गिरफ्तारवाराणसी। रेवड़ी तालाब में गुरुवार को मामूली विवाद पर एक नेपाली युवक ने सरेराह वर्ग विशेष के समूह पर हमला बोल दिया। फरसा लेकर पहुंचे युवक ने समूह में खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार किया। युवक के अचानक हमले से वहां हड़कंप मच गया। हमलें में छह लोग घायल हुए, जिसमें चार को गहरी चोटें लगी। इससे गुस्साएं लोगों ने थाना घेरा लिया। हालांकि की पुलिस की सक्रियता से फरार हमलावर पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया। बताया जाता है कि भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब निवासी युवकों पर हमला करने वाले का नाम प्रकाश मांझी है।इस दौरान लोग हमलावर के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने तक थाने पर जुटे हुए थे। समाचार लिखे जाने तक वहां भीड़ जुटी हुई थी। वरिष्ठ अधिकारी लोगों से बातचीत कर रहे थे।डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में घायल दो व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बाकी तीन अन्य घायल जिन्हें मामूली चोट आई थी, उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है