रिपोर्ट – अनूप भास्कर

सिंगाही खीरी। सालों से ग्राम पंचायत सिंगहा कला में डिग्री कॉलेज हेतु प्रस्तावित जमीन पर कॉलेज बनने को लेकर प्रधान प्रतिनिधि का प्रयास जारी है। जिसमे ग्राम व क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग भी पूर्ण रूप से सहायतार्थ के लिए अग्रसर हो रहे हैं। प्रस्तावित जमीन को ग्राम सभा को वापस करने को लेकर आज प्रधान प्रतिनिधि सहित ग्राम के सम्भ्रान्त लोगो ने तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।ब्लाक निघासन की ग्राम पंचायत सिंगहा कला में करीब 1999 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय केन ग्रोवर्स डिग्री कालेज बनने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा गाटा संख्या 933/8.44 एकड़ भूमि प्रस्तवित की गई थी।इस प्रस्तवित जमीन पर डिग्री कॉलेज बनने को लेकर स्थानीय समुदाय में अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर एक उत्साह और आशा की भावना जग गयी थी।लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों के कारण ही लोगों की आशा केवल आशा ही बनी रही और बनी है, अब तो लोग आशा भी नहीं कर रहे कि कभी यहां कोई डिग्री कॉलेज बन भी पाएगा, लेकिन प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के प्रयासों के चलते हो सकता बंजर खेत पुनः हरा भरा लगने लगे। क्षेत्र का व्यापक विस्तार होने के चलते लोग काफी दूरी तय करके उच्च शिक्षा के लिए इधर-उधर जाते हैं, लेकिन इस डिग्री कालेज के बन जाने से लोगों को दूर की दूरी तय करने के साथ साथ अव्यवस्थाओं से भी राहत मिल जाएगी। प्रधान प्रतिनिधि व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा प्रयास भविष्य में सफल होता है तो स्थानीय समुदाय के वो लोग जो अव्यवस्थाओं के चलते उच्च शिक्षा के लिए दूर नही भेज पाते उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। स्थानीय लोगों के परेशानियों को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम के सम्भ्रान्त लोगों को साथ मे लेकर कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन को ग्राम सभा को वापस करने को लेकर जिलाधिकारी हेतु निघासन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार निघासन भीमचन्द को ज्ञापन दिया। जिसमें मुनेश प्रसाद शुक्ल, राम कैलाश सोनी, शिवनारायण श्रीवास्तव, मधुरेश शुक्ला, रविन्द्र त्रिवेदी ,मुन्ना लाल तिवारी, गौरव पटवा,ज्ञान प्रकाश शुक्ला सहित ग्राम व क्षेत्र के सम्भ्रान्त जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *