28 अक्टूबर को होगा नामांकन और मतदान, ऐप्जा लखीमपुर खीरी ग्रुप में जुड़े मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के पत्रकार कर सकेंगे मतदान
रिपोर्ट अनुज कुमार शुक्ला
मोहम्मदी-खीरी। ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) की एक बैठक मोहम्मदी में संतोषी माता मंदिर के सामने स्थित कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता ऐप्जा चीफ को-आर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी ने की, जिसमें मोहम्मदी इकाई के गठन के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पर आम सहमति बनी।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन का सदस्यता अभियान 27 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक चलेगा। 28 अक्टूबर को सुबह 9 बजे मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। उसी दिन, सुबह 10 से 11 बजे के बीच मतदान किया जाएगा। इसके बाद पर्चों का निरीक्षण और पर्चा वापसी की प्रक्रिया होगी। चुनाव चिन्ह आवंटन 11:30 से 12 बजे तक होगा, और मतदान 12:15 बजे से शुरू होगा। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
ऐप्जा जिला अध्यक्ष व चुनाव अधिकारी संदीप शुक्ला ने बताया कि मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के केवल उन सदस्यों के वोट मान्य होंगे, जो साथी ऐप्जा का फॉर्म भरकर संगठन की सदस्यता लेकर ऐप्जा लखीमपुर खीरी ग्रुप में भी जुड़े हैं। मतदान करने वाले साथी कोह अपने मोबाइल में ऐप्जा लखीमपुर खीरी ग्रुप में अपने आपका जुड़ा होना दिखाना होगा। इसलिए मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों को सदस्यता लेकर मतदान में भाग लेकर सक्रिय भागीदारी करने की सलाह दी गई।
बैठक में विनोद तिवारी, आशाराम सैनी, महेश श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, सुनीत कुमार, प्रेमजीत भार्गव, गोपाल तिवारी, इलियास, आशा कुमार, वृजकिशोर सहित अन्य कई पत्रकार भी मौजूद रहे।