रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ/अलापुर – नगर पंचायत अलापुर के विकास कार्यों में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर सभी सभासदों ने मिलकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पर शिकायत की थी जिसको लेकर हाई कोर्ट ने डीएम निधि श्रीवास्तव को टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया था जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने तीन सदस्यों की टीम गठित की। जिसमें दातागंज मजिस्ट्रेट विजय कुमार शुक्ल, जयंत कुमार वित्त लेखा अधिकारी और अभिषेक कुमार पीडब्ल्यूडी अवर अभियंता मौजूद थे तीन सदस्यों की जांच कमेटी टीम शनिवार को अलापुर नगर पंचायत में विकास कार्यों को लेकर जांच करने आई थी इस दौरान अलापुर के बिलहारी रोड पर स्थित ट्यूबवेल नंबर 6 पर किसी बात को लेकर अध्यक्ष पति उनके साथियों ने सभासद फरीद से मारपीट हो गई अध्यक्ष पति और उसके समर्थकों ने सभासद के साथ मजिस्ट्रेट के सामने मारपीट कर दी जिसमें सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल सभासद फरीद ने थाना अलापुर पहुंचकर लिखित शिकायत की थी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 6 नामजद और 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने शनिवार रात को ही चैयरमेन पति फहीम उद्दीन पुत्र जमीरूद्दीन निवासी वार्ड नं 12,जावेद पुत्र रशीद अहमद निवासी वार्ड नं 14,दानिश उद्दीन पुत्र नजीबद्दीन निवासी वार्ड नं 14 को गिरफ्तार किया।
नगर पंचायत के सभासदों ने विकास कार्यों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत की थी यह मामला सड़क का था बिलहरी रोड के नाम पर 35 लाख का टेंडर किया गया था वह सड़क पहले ही बन चुकी थी इसी को लेकर सभासद हाई कोर्ट गए थे जांच के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शनिवार शाम को टीम जांच करने पहुंची टीम बिलहरी मार्ग पर गई तो अध्यक्ष पति रोड पर पहले से मौजूद थे इसी बात को लेकर अध्यक्ष समर्थक बिलहरी से गौरामई रोड का टेंडर बता रहे थे लेकिन सभासद बिलहरी रोड से ट्यूबवेल संख्या 6 रोड का टेंडर होना बता रहे हैं इसी को लेकर दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगी फिर अध्यक्ष पति फहीम उद्दीन और समर्थकों ने सभासद को पीटने लगे होमगार्ड भी विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सभासद की मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने खड़े होने के बाद भी हमलावरों को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं था तभी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना अलापुर को फोन कर थाने से फोर्स बुलाई तब तक हमलावर मौके से भाग गये इस मारपीट के दौरान सभासद फरीद गंभीर रूप से घायल हो गए उन्होंने थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की लिखित शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी ने 6 नामजद अध्यक्ष पति फईमुद्दीन के साथ उनके समर्थकों और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था पुलिस ने शनिवार रात को ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें अध्यक्ष पति फईमुद्दीन दानिश और और जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं बाकी के लोगों की पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है पुलिस ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है अगर देखा जाए तो अध्यक्ष पति पर पहले से ही कहीं मुकदमे दर्ज हैं और वह आए दिन नगर पंचायत के विवादों में घिरे रहते हैं उसके बावजूद भी चैयरमेन पति को शासन प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है वह पहले राशन कालाबाजारी माफिया में जेल जा चुके हैं मगर अपनी गुंडे से बाज नहीं आ रहे हैं