महराजगंज पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार की रात निचलौल पुलिस के गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तस्करो के तीन ठिकानों पर दबिश कर अलग-अलग जगहो से चार तस्करों को अपनी गिरफ्त में लिया।
आपको बता दे कि तस्करी का अवैध कारोबार नेपाल व भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी समय से चल रहा था। तस्करो पर नकेल कसने के लिए एसपी ने पुलिस प्रसाशन को सख्त निर्देश दिए थे। जिसके क्रम में अवैध गांजा कारोबार में संलिप्त कारोबार में संलिप्त कृष्ण चौधरी (52) पुत्र स्व० तपसी निवासी हरेंडिह के पास से 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0173/22 धारा 8/20 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया। वही वर्दघाट थानाक्षेत्र के वार्ड न 05 वर्दघाट निवाशी अमूल थापा मगर (26) पुत्र रामबहादुर थापा जिला नवल परासी राष्ट्र नेपाल व ठूठीबारी थानाक्षेत्र के बेलवा निवाशी मैनुद्दीन (48) पुत्र जैनुद्दीन के पास से एक अदद स्कूटी , 48 अदद एम्पुल ( प्रति 2 ML) , 10 अदद बुप्रेनार्फिन इन्जेक्शन ,144 अदद टेबलेट स्पास्मोनेक्सट प्लस , 10 बोतल ओनोरेक्स कफ सिरप समेत 2050/- रु0 नकद बरामद किए गए।
जिनके सम्बन्ध में म0अ0स0-172/22 धारा-8/22 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय चालान भेज दिया गया। वही निचलौल थानाक्षेत्र के हरेडीह निवाशी अवधेश चौधरी पुत्र स्व० तपसी के पास से निचलौल पुलिस ने 10 लीटर अपमिश्रित शराब व यूरिया एवं नौसादर बरामद कर न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निचलौल थानाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह , उ0नि0 हौसिला प्रसाद , उ0नि0 गंगाराम यादव , उ0नि0 बृजभान यादव का0 दीपक कुशवाहा , का0 सोनू सिह यादव , का0 विपिन चौहान , का0 सुनील कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।