बहु आयामी समाचार आकाश मिश्रा

आज दिनांक 07/11/2024 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई में छठी मैया का छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और अभिभावकगण ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने छठी मैया के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके की। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छठी मैया की पूजा-अर्चना की और विशेष भजनों *उगते ही सूरज देव पाहुन मे आवत* की प्रस्तुति दी।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छठी मैया के व्रत व उसके महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकगण ने छठी मैया के महत्व और इसके पीछे की कथा पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छठी मैया का पर्व हमें प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण की याद दिलाता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को छठी मैया के संदेश को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि छठी मैया का पर्व हमें एकता, सामाजिक सेवा और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की याद दिलाता है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान,आचार्य परिवार,अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने छठी मैया की आरती की और प्रसाद वितरित किया गया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *