बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर
7 नवंबरपुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी के नेतृत्व में थाना मोहम्मदी क्षेत्रान्तर्गत कल दिनांक 05.11.2024 को हुई लूट की घटना का सफल अनावरण हेतु थाना मोहम्मदी एवं एसओजी खीरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 06.11.2024 को थाना मोहम्मदी पर मुखबिर ने सूचना दी बरा रोड के पास 03 व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है और कोई घटना करने के उद्देश्य से खड़े है। घटना की सूचना पर थाना मोहम्मदी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तो तीनों अभियुक्तों ने अपने आप को चारों तरफ से घिरता देख कर पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया, इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ गोली चलायी गई,जो अभियुक्त जितेन्द्र के बायें पैर में लग गई। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त जितेन्द्र को उपचार हेतु सीएचसी ले जाया गया है। तथा 03 अभियुक्तों 1 जितेन्द्र 2. विनोद व 3 मिराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 02 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद मोटरसाइकिल व लूट का सामान बरामद किया गया है।घटना का विवरण दिनांक-05.11.2024 को थाना मोहम्मदी पर कालर विनोद सिंह पुत्र जयपाल सिंह निवासी कमालपुर गंगा सिंह थाना उचौलिया जनपद खीरी की सूचना पर पीआरवी-2856 व प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी व उ0नि0 बाबूराम मय फोर्स के साथ कालर विनोद सिंह के घर जो थाना मोहम्मदी क्षेत्र अंतर्गत बना हुआ है गये तो वहां पर जानकारी हुई,कि 03 अज्ञात व्यक्ति इनके घर पर मीटर देखने के बहाने से आये व कालर विनोद की पत्नी को तमंचा दिखाकर कान की बाली,01 अदद पैंडल, बिजली बिल के 5000/ रुपये लेकर चले गये है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मोहम्मदी पर प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 738/2024 धारा 309(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा टीमों का गठन किया गया था जिसके फलस्वरूप आज दौराने मुठभेड़ 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण1. जितेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल2. विनोद3. मिराजगिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम1 नैपाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक(पश्चिमी) जनपद खीरी2. श्री अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी जनपद खीरी3. श्री इंद्रजीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना मोहम्मदी मय पुलिस टीम व एसओजी टीम