रूपनदेही के लुम्बिनी में 112 बोरी भारतीय चीनी बरामद * 200 से अधिक तस्करों ने सशस्त्र पुलिस बल व राजस्व टीम पर पथराव कर चीनी लूटने की किया कोशिश। * पकड़ी गई चीनी भारत से तस्करी कर पहुंची थी नेपाल, चीनी के बोरों पर उत्तर प्रदेश का राजकीय चिन्ह है अंकित।

सूरज गुप्ता कपिलवस्तु/नेपाल।

पड़ोसी देश नेपाल के रूपनदेही जिले के लुम्बिनी में सशस्त्र पुलिस बल और राजस्व अनुसन्धान कार्यालय की एक टीम ने तस्करी का 112 बोरा भारतीय चीनी जब्त किया है। बरामद चीनी को राजस्व जांच कार्यालय बुटवल ले जाते समय लगभग 200 तस्करों ने पुलिस टीम पर पथराव कर चीनी लूटने की कोशिश की। जिसमें दो पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गये। सशस्त्र पुलिस बल और राजस्व अनुसन्धान कार्यालय बुटवल को गुरुवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लुम्बिनी सांस्कृतिक नगरपालिका-2 मुजहना के दिलीप लोध के घर पर भारी मात्रा में भारत से तस्करी कर लाया गया चीनी इकट्ठा किया गया है। सूचना मिलने के बाद राजस्व अनुसन्धान कार्यालय बुटवल के अनुसन्धान अधिकृत राज बहादुर बिष्ट के नेतृत्व में 04 जवान तथा सशस्त्र पुलिस बल के इंस्पेक्टर अस्मित चौहान के नेतृत्व में 10 जवानों की एक टीम ने मुजहना निवासी 32 वर्षीय दिलीप लोध के घर की तलाशी ली तो वहां से 112 बोरा चीनी बरामद हुआ। चीनी के सभी बोरों पर भारत के उत्तर प्रदेश का राजकीय चिह्न अंकित है। बरामद चीनी को जब्त कर जब पुलिस टीम वापस लौट रही थी कि तकरीबन 200 तस्करों की एक भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची सशस्त्र पुलिस बल नेपाल गण संख्या 27 रूपनदेही के सशस्त्र पुलिस अधीक्षक आनन्द थापा के नेतृत्व में 70 जवानों ने भीड़ को तितर-बितर करना शुरू कर दिया तो भीड़ ने सशस्त्र पुलिस बल व राजस्व कर्मियों पर पथराव करना शुरू कर चीनी लूटने की कोशिश करने लगे। तस्करों की भीड़ द्वारा किये गये पथराव में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल गण संख्या 27, रूपनदेही में कार्यरत सशस्त्र पुलिस बल के एसआई काशी प्रसाद चौधरी और राजस्व पुलिस इकाई बुटवल में कार्यरत सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल चन्द्र पाण्डेय के हाथ में चोट लगने से गम्भीर रूप से सुरक्षा बेस लुम्बिनी की एक गाड़ी (ना1झ1477) की खिड़की का शीशा टूट गया। सुरक्षा वालों ने जब्त चीनी को राजस्व जांच कार्यालय बुटवल को सौंप दिया।नेपाली सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरामद किया गया 112 बोरा चीनी उत्तर प्रदेश के खीरी जिला अन्तर्गत के बेलरायां स्थित सरजू सहकारी चीनी मिल का बना हुआ है। बरामद बोरों पर व्हाइट क्रिस्टल शुगर, ग्रेड 155 डबल सल्फेटेशन लिखा हुआ है। भारी मात्रा में भारतीय चीनी बरामद किये जाने से सीमा क्षेत्र में चल रहे तस्करी का खेल सहज ही समझा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *