अनाथ बच्चों के शिक्षा में मदद के लिए देवदूत बने आशीष

सूरज गुप्ता

बर्डपुर/सिद्धार्थनगर।

ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर में ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता के पद पर कार्यरत आशीष सिंह, क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए देवदूत बनकर उन्हें शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को उन्होंने बर्डपुर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय नंदनगर की कक्षा 4 की छात्रा आशा, कृष्णा, शालू और शिवानी तथा प्राथमिक विद्यालय सेमरी में कक्षा 1 के अनाथ छात्र खुशियाल को सभी शिक्षण सामग्री देकर उनकी मदद की। शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी खिल उठे। प्रधानाध्यापक बुद्धिराम ने बताया कि नन्द नगर विद्यालय की जिन चारों बच्चियों को आज शिक्षण सामग्री उपलब्ध करायीं गयीं है, यह वास्तव में इतने अनाथ है कि इनकी देखभाल के लिए इनके माता पिता भाई बहन या कोई अभिभावक नहीं है। ये बच्चे स्वयं खाना बनाकर घर में ताला लगाकर विद्यालय पढ़ने आते हैं। वास्तव में ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता आशीष सिंह इनके लिए किसी देवदूत से कम नहीं है, क्योंकि इन्होंने उन बच्चियों की शिक्षा के लिए जो मदद की है। वास्तव में यह बहुत ही पुनीत और प्रशंसनीय कार्य है। ब्लॉक समन्वयक गुणवत्ता आशीष सिंह ने बताया कि परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अधिकतर गरीब होते हैं। उनमें तमाम ऐसे बच्चे हैं जिनके मां बाप या कोई मददगार नही हैं। उनको शिक्षा हासिल करने में कोई दिक्कत न हो। इसलिए उन्हें सभी प्रकार के शिक्षण सामग्री तथा बैग, कॉपी, किताब, कलर बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स, इरेज़र, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर आदि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। आगे भी हर संभव मदद किया जायेगा। उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापक बुद्धिराम साधू शरण चौहान सहायक अध्यापक मीना, प्रीति, राधा सिंह शिक्षा मित्र अमित कुमार, इसलवाती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *