बिधूना -औरैया – कुछ दिनों पूर्व 3 नवंबर से शुरू 108 कुण्डीय मां पीतांबरा महायज्ञ लगातार चल रहा है , जहां पर भक्तों का तांता कम होता नहीं दिखाई दे रहा है, भीड़ को देखकर आयोजन समिति की टीम ने भक्तों से आग्रह किया है कि यदि आप सुबह पाली में हवन में नहीं बैठ पा रहे हैं तो दूसरी पाली में बैठ जाएं। यह एक विशाल आयोजन है जिसने बिधूना के समस्त धार्मिक कार्यों के रिकॉर्ड को तोड़कर नई कीर्ति स्थापित की है, कुछ दिनों से बिधूना क्षेत्र की गली के प्रत्येक कोने में स्वाह स्वाह शब्दों की गूंज सुनाई दे रही। इसी बीच विशाल मण्डप के चारों तरफ़ परिक्रमा मार्ग बना हुआ है, जिसके चारों तरफ़ भक्त गण परिक्रमा करते है ये परिक्रमा लगातार चलती रहती है, 108 कुण्डीय मां पीतांबरा महायज्ञ का आयोजन लोक कल्याण के लिए किया जा रहा, यह सबके लिए फलदाई हो ऐसी मां जगत जननी से प्रार्थना है, कार्यक्रम के जनक पूज्य संत श्री रामदास जी महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम आपका सबका कार्यक्रम ही है ,भक्तों की भीड़ को देखकर स्वयं भक्तों से आग्रह किया कि कोई भी भक्त परेशान ना हो सबको बैठने का सौभाग्य प्राप्त होगा। धैर्य की आवश्यकता है यदि आप सुबह पाली में न बैठ पाएं तो शाम को बैठ ले फिर भी ना बैठ पाएं तो रात्रि की पाली में बैठकर हवन में आहूति देकर अपने जीवन को कृतार्थ करें। हवन पूजन के साथ साथ भागवत कथा का कार्यक्रम भी चल रहा है। जिसमें लोग अपने काम काज से निवृत होकर भागवत कथा का रसपान करते हैं।