औरैया-चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय कानपुर में दो दिवसीय प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया इस अवसर पर मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से उर्वरा शक्ति एवं भूमि की जल धारण क्षमता की कमी तथा असंतुलित पोषक तत्व के साथ-साथ मनुष्य में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने के कारण आज आवश्यकता इस बात की है कि देश में प्राकृतिक खेती की जाए जिससे साथ पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार हो इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में 11 राज्यों के वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर एवं शोध छात्रों ने प्राकृतिक खेती के संबंध में अपने शोध पत्र एवं ब्यरूपन प्रस्तुत किए इस गोष्टी के समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्रों में आवाज वितरित किए गए जिसमें जनता महाविद्यालय अजीतमल औरैया के शिक्षक डॉ योगेश कुमार साहू को संरक्षण विषय में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु युवा वैज्ञानिक अवार्ड 2022 से भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान के निदेशक रमेश चंद्र एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ मसूद अली ने सम्मानित किया इस सम्मान मिलने की खुशी में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ उमेश दुबे डॉक्टर श्री प्रकाश यादव डॉक्टर योगेश बाबू दीक्षित डॉ अमरकांत भारती पंकज द्विवेदी बीवी सिंह देवेंद्र खोखर बृजकिशोर डॉक्टर कमलेश चौरसिया डॉक्टर अभिषेक गौतम राजीव कुमार उमाकांत मिश्रा एवं डॉ अजय वर्मा तथा महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।

रिपोर्ट:रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *