रिपोर्ट अनुज कुमार शुक्ला लखीमपुर खीरी।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षक बनीं डीएम ने प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में बच्चों से गणित के सवाल हल करवाते हुए शिक्षा की गुणवत्ता परखी।वहीं अनुपस्थित मिले शिक्षक, शिक्षामित्र, चतुर्थ श्रेणी कार्मिक का डीएम ने स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए है।शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ मितौली, इंचार्ज प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। डीएम ने वीडीओ रितू को निलंबित कर दिया। और ग्राम प्रधान को 95-जी का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।