बहुआयामी समाचार संवाददाता उमाशंकर निषाद

शारदा नगर

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर के थाना शारदा नगर के क्षेत्र एवं वन बीट उसिया की ग्राम पंचायत सुनसरी गांव के पूरब की ओर लगभग 500 मीटर पर 9 पेड़ की परमिट की आड़ में काट गिराए 12 हरे भरे जामुन के पेड़। वन विभाग की मिली भगत से पेड़ों पर चल रहा आरा। जामुन, गूलर,शीशम के ऐसे कई हरे भरे पेड़ों को काट कर पर्यावरण उजड़ने में लगे लकड़कट्टे मौन बैठा वन विभाग उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां एक तरफ करोड़ों रुपए खर्च करके पेड़ लगाए जा रहे हैं दूसरी तरफ वन विभाग की मिली भगत से मिटाया जा रहा है पर्यावरण वन दरोगा श्याम किशोर शुक्ला की मिली भगत से पर्यावरण मिटाने में कामयाब है लकड़कट्टे ठेकेदार रात के अंधेरे में काटे जाते हैं पेंड कार्यवाही करने में असमर्थ दिखरहा वन विभाग लकड़कट्टे ठेकेदारों के हौसले हो रहे बुलंद अब देखना यह है की अवैध रूप काटने वाले व मिली-भगत से कटाने वाले लोगों पर क्या कार्यवाही करते है जिले उचाधिकारी i

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *