*रिपोर्ट जीत नाग*
फतेहपुर बाराबंकी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज टिकैतगंज, निन्दूंरा बाराबंकी में बुधवार को आयोजित किया गया जिसमे कुल 58 जोड़ों का सामूहिक विवाह जो गायत्री परिवार शक्तिपीठ टिकैतगंज द्वारा वैदिक मंत्रोचारण से विधिवत कराया गया उसमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप रहे। निर्धारित समय सुबह 10 बजे शुरू हुए आयोजन कार्यक्रम का शुभारंभ फतेहपुर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने द्वीप प्रज्वलित करके किया उनके साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा मौजूद रही। उपरोक्त सामुहिक विवाह में वधु को आवश्यक उपहार स्वरुप आभूषण बर्तन, बक्सा, बैग, कूकर आदि सामान दिया गया। इस दौरान कुर्सी थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह की तरफ से सभी 58 जोड़ों को हाथ की घड़ी भेंट कर आशीर्वाद दिया, परिजनों ने वर-वधु पर पुष्प अक्षत डाले साथ ही फोटो सेल्फी लेते नजर आए, प्रत्येक हवन कुंड पर तीन से चार जोड़े रहे। साथ में आए लोगों ने विवाह का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में विकास खंड निन्दूरा अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, बीडीओ फतेहपुर संतोष कुमार, डीडीसी पूनम कन्नौजिया,भाजपा कार्यकर्ता शीलरतन मिहिर, मंडल अध्यक्ष विनय मौर्या, विशाल सिंह, मुकेश सिंह उपस्थित रहे।