ब्यूरो प्रमुख इन्द्र जीत वर्मा
बाराबंकी फतेहपुर जनशक्ति पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष गीता देवी ने स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामाग्री वितरित कर बाल दिवस मनाया। और पंडित जवाहरलाल नेहरू से जुडी अनेकों बाते छात्र-छात्राओं के समझ साझा की।
बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में लोक जनशक्ति पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष गीता देवी व खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने बाल दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को कापी, पेंसिल, पेन, आदि उपहार देकर उनका मनोबल बढाया। गीता देवी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो भारत के पहले प्रधानमंत्री थे और उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हे चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।
इस दौरान उन्होंने चाचा नेहरू द्वारा बच्चों के प्रति स्नेह और लगाव से जुडी विभिन्न घटनाएँ साझा की। इस दौरान स्कूल परिसर मे मिट्टी पटाई का कार्य व पेय जल व्यवस्था के साथ जल निकासी न होने के चलते स्कूल मे ही जल भराव कि समस्या के संबंध मे उन्होने शिक्षकों से वार्तालाप समस्याओं को प्रशासन स्तर से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय छात्र छात्राओं सहित स्कूल का स्टाफ और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।