टेनिस खेल कार्यशाला का आयोजन ।

रोहित सेठ

वाराणसी स्वस्थ जीवन के लिए खेल-कूद अत्यन्त आवश्यक है उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन खेल के विकास हेतु दिनांक 16 नवम्बर 2024 को समबीम वरूणा के प्रांगण में उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन के द्वारा रिंग टेनिस खेल कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं। रिंग टेनिस खेल को जर्मनी, साउथ अफ्रीका, रशिया, एवं अन्य पश्चिमी देशों में खेला जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से इस खेल को उत्तर प्रदेश में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। चेयरमैन उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन श्री हर्ष मधोक जी के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिंग टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया के महासचिव श्री के0आर0वी0 श्याम सुन्दर जी को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। श्री हर्ष मधोक जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि खेल का कार्यशाला आयोजन करने से खेल का उत्तरोत्तर वृद्धि होगा। उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिएसन के अध्यक्ष श्री अमित पाण्डेय जी ने खेल के विकास के लिए हर सम्भव मदद देने की बात कही। कार्यक्रम में आये हुए अन्य अतिथियों का स्वागत उत्तर प्रदेश रिंग टेनिस एसोसिशन की महासचिव श्रीमती मनीषा रानी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
रिंग टेनिस फेडरेशन आफ इण्डिया के महासचिव श्री के0आर0वी0 श्याम सुन्दर जी ने कार्यशाला के माध्यम से खेल की विस्तृत जानकारी दी। उसके पश्चात सभी को खेल के मैदान में ले जाकर खेल को कैसे खेला जाता है खेलकर प्रैक्टिकल जानकरी दी।
इस कार्यशाला में वाराणसी, प्रयागराज, गाजीपुर, दिलदार नगर, बलियां, भदोहीं एवं राबर्टसगंज के लगभग 45 विद्यालयों के शारिरीक शिक्षक एवं विद्यालयों के 54 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में विषेश तौर पर सहसचिव गुरुविन्दर सिंह, कन्वेनर निलेश कुमार मिश्रा, टेक्निकल डायरेक्टर समीर पटेल, कार्यकारी सदस्य मो0 साबीर उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अन्त में महासचिव मनीषा रानी ने सबका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *