भारतभारी के मेले में ड्रेगन झूला पलटने से दो लोग हुऐ घायल
भारतभारी/डुमरियागंज
भारतभारी कार्तिक पूर्णिमा चल रहे मेले में शनिवार को ड्रेगन झूला चलते हुए एक डब्बा पलट गया और टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कैम्प में प्राथमिक उपचार कर किशोर व महिला की हालत गंभीर देखते हुए सीएचसी बेंवा रेफर कर दिया। मेला में ही दूसरी घटना मौत का कुआं देखने के दौरान घटी जिसमें पट्टी टूटने से एक मिहला चोटिल हो गई। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भारतभारी मेला में विभिन्न प्रकार के झूला, जादू सर्कस आदि लगे हुए हैं। दूसरे दिन शनिवार को ड्रेगन झूला जिसमें लगे कई डिब्बा में बैठ कर ऊंचाई पर जा रहे थे तभी अचानक एक डिब्बा पलट गया। वह नीचे गिर कर दो हिस्सों में टूट कर बंट गया। उसपर सवार डुमरियागंज थाना क्षेत्र कै एकघरवा निवासी संदीप (10) पुत्र प्रदीप व स्मिता यादव (30) घायल हो गई। मेला में बने स्वास्थ शिविर में मौजूद डा. तेज कंवर के नेतृत्व वाली स्वास्थ्य ने प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के जरिए सीएचसी बेंवा रेफर कर दिया। वहीं मौत के कुआं में देखने के दौरान एक पट्टी टूट गयी। सुहेलवा निवासिनी अंजनी सोनी को चोट लगी है। मेला के दौरान एक साथ दो घटनाएं होने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। मेला व्यवस्थापक रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों के घर वालों को सूचना देने के साथ ही इलाज के लिए सीएससी बेंवा भेजा गया है।