आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
जंगबहादुर गंज डी.सी.एम श्रीराम चीनी मिल अजबापुर के चलते ही लगभग रोज ही गन्ना लदे ट्रकों और गन्ना भरे ट्रैक्टर ट्रालियों से सड़क हादसों में लोगों की मौतें हो रही है। विदित हो कि डीसीएम श्रीराम चीनी मिल अजबापुर के चलते ही चीनी मिल के पास सड़क हादसों में कई लोगों की जाने अब तक जा चुकी है। ये हादसे विशालकाय ओवर हाइट ओवर वेट गन्ना लदे ट्रकों और गन्ना लदी ट्रालियों से हो रहे है। अजबापुर चीनी मिल से पिपरोला कुंवरपुर एवं गोविंदापुर तक गन्ना लदे ट्रकों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों का जमावड़ा रहता है। चीनी मिल के पास इन ट्रैक्टर ट्रालियों और ट्रकों के लिए पर्याप्त यार्ड न होने के कारण इन गन्ना लदे ट्रकों और ट्रैक्टर ट्रालियों से हर रोज लगभग रोड एक्सीडेंट हो रहे है तथा लोगों की जाने जा रही है। चंद दिनों पूर्व पसगवां कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सोनकर द्वारा ओवर लोड ओवर वेट गन्ना लदे ट्रकों पर कार्यवाही के बाद भी अब तक इन ट्रकों का संचालन चीनी मिल द्वारा बेख़ौफ़ संचालन जारी है। आज चीनी मिल गेट के पास हुए हादसे में आभनापुर निवासी एक युवक की जान चली गई। यह हादसा गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से हुआ है उक्त एक्सीडेंट से मौके पर ही नवयुवक की मृत्यु हो गई।