🔵नेट परीक्षा में प्रदेश में जनपद बदायूं की रैंकिंग टॉप टेन में आये छात्रों व अध्यापकों को डीएम ने किया सम्मानित।


रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं तथा बेसिक शिक्षा कार्यालय के समन्वय से त्रैमासिक शिक्षण संकुल बैठक तथा निपुण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को डायट ऑडिटोरियम में कराया गया। जिसमें जनपद बदायूं के 16 विकास क्षेत्र के 137 न्याय पंचायत के 685 शिक्षक संकुल, 77 डायट प्रवक्ता, एआरपी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, स्टेट रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा मां शारदे के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित तथा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। संकुल शिक्षकों द्वारा ही वाद्य यंत्रों के माध्यम से शारदे वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया गया तथा कार्यशाला के उद्देश्य से समस्त आगंतुकों को परिचित कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 25 व 26 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली कक्षा एक से आठ तक की नेट परीक्षा में जनपद की प्रदेश पर रैंकिंग टॉप टेन में आए।

जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा समस्त शिक्षकों से कहा गया कि जनपद बदायूं के शिक्षक नवाचारों का प्रयोग करते हुए नेता प्रतिदिन बेसिक शिक्षा में एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं इसी क्रम में उनके द्वारा समस्त से अपील की गई कि आगामी दोनों महत्वपूर्ण कार्यों को हम पूरे मनोयोग से पूर्ण करेंगे तथा निपुण शपथ भी दिलाई गई।


जिलाधिकारी द्वारा स्पेशल एजुकेटर द्वारा लगे स्टाल का अवलोकन किया गया तथा जनपद स्तर पर राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत चयनित पांच छात्रों के मॉडल का अवलोकन भी किया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत चयनित पांच छात्रों को टैबलेट तथा बैग सहित मोमेंटो प्रदान किए गए।
जनपद बदायूं के साथ निपुण घोषित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया तथा उपस्थित अन्य समस्त को यह संदेश दिया गया कि शीघ्र ही हमारे जनपद के अधिकांश विद्यालय निपुण घोषित किए जाएंगे। हम इस प्रकार से अपने कार्यों को पूर्ण ऊर्जा के साथ समर्पित भाव से करते रहें।

जिलाधिकारी द्वारा शिक्षकों के मध्य यह घोषणा भी की गई की शीर्ष तीन ऐसे विकास क्षेत्र जिनमें अधिकांश विद्यालय इस निपुण आकलन परीक्षा में निपुण घोषित किए जाएंगे , को जनपद स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा निपुण आकलन टेस्ट तथा नेशनल अचीवमेंट सर्वे की महत्व को दृष्टिगत रखते हुए समस्त को संदेश प्रसारित किया गया कि हम प्रत्येक दशा में पूर्ण मनु योग से उपस्थित भी सुनिश्चित करते हुए परीक्षा के दिवस परीक्षा का सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करेंगे।

उप शिक्षा निदेशक गिरिजेश कुमार चौधरी द्वारा समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया गया तथा आगामी परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु आगंतुक समस्त शिक्षक संकुल को प्रेरित किया गया।

तत्पश्चात स्टेट सोर्स ग्रुप के तीनों सदस्य श्री जसवीर सिंह श्री पीयूष कुमार तथा श्रीमती सुधा मिश्रा द्वारा पीपीटी के माध्यम से समस्त शिक्षक संकुल को परीक्षा से संबंधित प्रत्येक तत्व को गहनता से समझाया। शिक्षण संकुल के सदस्य श्री जमील अहमद राजेंद्र गुलाटी तथा अन्य शिक्षण संकुल सदस्यों द्वारा निपुण जनपद बनाने हेतु एक नाट्य मंचन भी किया गया।

कार्यशाला में डायट प्रवक्ता दिलीप कुमार,
रजनी सिंह, निशा यादव मोहम्मद सरवर अजीमा खानम जिला समन्वयक कृष्ण कुमार प्रजापति पीसी श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी अकादमी रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री प्रभात कुमार श्री भारत हुसैन श्रीमती कामिनी राठौर द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *