बहुआयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 24 नवंबर
लखीमपुर खीरी। विद्युत विभाग द्वारा मितौली सेकंड डिवीजन का संचालन अब नए स्थान बेहजम रोड स्थित कालाआम में शुरू हो चुका है। पहले यह डिवीजन जल भवन के निकट किराए के भवन में संचालित हो रहा था। सोमवार को स्थायी रूप से काला आम बेहजम रोड पर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र में स्थानांतरित हुए ऑफिस में उपभोक्ता समाधान शिविर लगाया जाएगा।
बताते चले विद्युत खंड द्वितीय इं. अमित कुमार ने बताया कि इस उपकेंद्र के शिफ्ट होने के बाद से संबंधित क्षेत्र वासियों को बिजली संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए सुविधाजनक और प्रभावी सेवा मिल रही है। सोमवार को उपकेंद्र पर एक उपभोक्ता समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए इस मौके पर बिजली से संबंधित समस्याओं जैसे खराब मीटर, गलत बिल, नए संयोजन, नाम परिवर्तन, भार उपभोक्ताओं को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए काला आम उपकेंद्र पर आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय लखीमपुर इं.अमित कुमार, उपखंड अधिकारी अभिषेक कुमार गुप्ता, उपखंड अधिकारी पुलकित आर्य, उपखंड अधिकारी हसीब आलम, और सहायक अभियंता (मीटर) अनिल चौरसिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। जो उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनने और समाधान प्रदान करने में मदद करेंगे।