रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार

मैगलगंज खीरी। नवनिर्वाचित गन्ना समिति के बोर्ड की पहली बैठक आज गन्ना समिति कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता जुगुलकिशोर भी मौजूद रहे। डीसीएम ग्रुप की बैठक में अजबापुर, कुंभी चीनी मिल के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहे।नवनिर्वाचित सहकारी गन्ना समिति मैगलगंज की बोर्ड की पहली बैठक आज पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा नेता जुगुल किशोर की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें संचालकों ने तमाम समस्याओं को लेकर वार्ता की जिसमें गन्ना क्रय केंद्रों पर किसानों से उतराई न वसूली जाए, गन्ना क्रय केंद्रों की तौल शिफ्ट से न कराकर सुबह 7 बजे से कराई जाए, किसानों का पुराना समिति पर बकाया तत्काल भुगतान कराया जाए, गन्ना क्रय केंद्र के किसानों को पांच कुंतल वजन बढ़ाकर 55 की जगह 60 कुंटल का ग्रास किया जाए, किसानों को मिलने वाली खाद के लिए गोदाम की व्यवस्था परिसर में ही कराई जाए, किसानों की गन्ने की पौध व पेड़ी की अलग-अलग सर्वे कराई जाए, सेंटरों पर गन्ना ढुलाई को लेकर पर्याप्त साधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, छोटे किसानों को कम से कम एक गन्ने की पर्ची अवश्य उपलब्ध कराई जाए, तमाम मुद्दों को लेकर संचालकों व चीनी मिल अधिकारियों समेत समिति के सचिव के मध्य वार्ता हुई। जिसमें जल्द ही सभी मुद्दों पर चीनी मिल व सचिव के द्वारा सहमति प्रदान की गई, इस दौरान गन्ना संचालक समिति के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा व संचालक उषा सिंह के प्रतिनिधि गुड्डन सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, अनिल राठौर, अंकित त्रिवेदी, अमित कुमार सिंह, सत्यवान, रामअवतार, सुधीर कुमार, रामराखन पाल के साथ-साथ लगभग सभी संचालक मौजूद रहे। चीनी मिल की तरफ से डीसीएम ग्रुप अजबापुर से गन्ना अधिकारी रमेश चौधरी के साथ-साथ कुम्भी मिल के भी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *