रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
लखीमपुर खीरी निघासन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एआरटीओ डॉ. कौशलेन्द्र यादव ने निघासन कस्बे में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की। उन्होंने क्षमता से अधिक गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रक और ओवरलोड ईंट भरी ट्रॉली, एक टैक्सी सहित पांच ऑटो वाहनों को सीज कर दिया और इन्हें निघासन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
क्षमता से अधिक भार वाले वाहन सीज
यह कार्रवाई निघासन ढखेरवा मार्ग पर की गई, जहां एआरटीओ ने बगैर परमिट के सड़कों पर फर्राटा भर रहे वाहनों की चेकिंग की। सीज किए गए वाहनों में एक ट्रक था जो क्षमता से अधिक गन्ना लेकर जा रहा था, और एक ट्रैक्टर ट्रॉली थी जिसमें ओवरलोड ईंटें भरी जा रही थीं। इसके साथ ही, एक टैक्सी और पांच ऑटो को भी सीज किया गया। इस दौरान एआरटीओ ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
ओवरलोडिंग पर रोक लगाने लिए प्रशासन अलर्ट
एआरटीओ डॉ. कौशलेन्द्र यादव ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और ओवरलोडिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावा इसके अलावा, एआरटीओ ने एक टैक्सी को भी सीज किया, जिसका पंजीकरण नंबर UP32GN0824 था। यह टैक्सी लखनऊ के नाका थाने में तैनात पुलिसकर्मी चंद्रशेखर के भाई चंद्रमनी यादव के नाम पर पंजीकृत थी, और यह बिना परमिट के सड़कों पर चल रही थी।