वाराणसी। यातायात माह के समापन के दौरान समस्त यातायात निरीक्षक कर्मी, मीडियाकर्मी, विभिन्न स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापकगण एवं बच्चों को उपस्थिति में इण्टर स्कूल यातायात किड प्रतियोगिता आयोजन के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर से अवगत कराया गया साथ ही साथ दुर्घटना में सर्वप्रथम हमें क्या करना चाहिए घायल हुए व्यक्ति को किस प्रकार फास्ट ऐड किया जाए ऐसे ही विभिन्न प्रकार की जानकारी से प्रतियोगिता खेला गया जिसमें प्रथम स्थान दिली पक्तिक स्कूल, द्वितीय स्थान विकाम इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान किया, जिन्ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिना देकर सम्मानित किया गया। यातायात माह समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कैप्ट, विदूष सक्सेना द्वारा सड़कों पर होने वाले दुर्घटकओं, गुह सेमेरिटन् फट एद गोल्डेन ऑवर आदि कीजनकारी प्रदान की गयी।यातायात माह के समापन के दौरान समाजसेवी मनीषश्रीवास्तव संजू को सम्मानित करते पुलिस के अफसरगणअपर पुलिम जरायुक्त यातायात रामेश पाण्डेय द्वारा पातायात माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही काविवरण प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि नाबा माह में कुल 58512 चालान में 381 वाहनों के विरूद्ध सीत्र की कार्यवाही की गयी, जिसमें बिनाहेलमेट 31150, वी पाकिंग 7216, तीन सवारी 1972, रंग साइड 1968, ट्रिक एण्ड ड्राइव में 24 चालान किया गया। साथ ही कुल 32 विद्यालयों में 1072 साथ छात्राओं को पातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गयी तथा 46472 व्यकियों को यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। पूरे माह 15 डिविरल डिस्पले, पी.ए., सिस्टम एफ एम रेडियो आदि के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। मातयात माह में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों, यातायात निरीक्षक यातायात उपनिरीक्षकगण पातायात उपनिरीक्षक कमाण्ड सेंटर,यातायात मु०हाश्रीगण को संयुक्तपुलिस आयुका एवं अपर पुलिस आयुक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।यातायात माह के दौरान समस्त पायात जागरूकता कार्यक्रमों में उत्कृत सहयोग हेतु समाज सेवा सोसायटी मनीष श्रीवास्तव को भी संयुक पुलिस आयुक एवं अपर पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त पुलिस आयुक मुख्यालय के एजिलरसन अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 एस चनप्पा, पुलिस उपायुक वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त कैंट विदूष सक्सेना एवं यातायात निरीक्षक मुख्यालय टी आई पुलिस आदि उपस्थित रहे।रिपोर्टर सलीम जावेद अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image