रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993

24OCT2024LMP001784

पलियाकलां-खीरी।बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की जान माल की रक्षा के सम्बंध में विश्वहिंदू परिषद पलिया के नगर मंत्री विकास दीक्षित के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं सहित समस्त सनातन अनुयायियों के साथ किये जा रहे अमानवीय कृत्यों के विरोध में एवं सनातनी हिन्दू भाई बहनों की अस्मिता व जानमाल की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद पलिया कलाँ (खीरी) द्वारा तत्काल प्रभावी कार्यवाही की माँग करते हुये कहा गया कि हिंदुओं की दुर्दशा करने वाले बांग्लादेशी जिहादियों द्वारा हिंदुओं के साथ अमानवीय आतंकी व्यवहार अपना रहा है,जिसका विश्व हिंदू परिषद कड़ा विरोध करते हुये तत्काल रोंके जाने व हिंदुओं को भयमुक्त सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाने , सत्ता परिवर्तन के प्रयास बांग्लादेश को इस्लामी जिहाद की ओर निरंतर बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वर्तमान की कार्यवाहक सरकार बांग्लादेश के हिंदुओं को निरंतर प्रताड़ित कर रही है, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, सन्तों को जेल में डाला जा रहा है, इस्कॉन मन्दिर के संत चिन्मय जी को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है उन्हें तत्काल रिहा किया जाने, हिंदू बहन बेटियों के साथ अमानवीय अत्याचार, बलात्कार व अपहरण की घटनायें निरंतर हो रही है, आततायियों को संरक्षण देने का कार्य बांग्लादेश की सरकार द्वारा किया जा रहा। जिसको तत्काल रोका जाने, बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार की जिहादी मानसिकता को संरक्षण देने के कारण बांग्लादेश में निरंतर हिंदू घट रहा है वर्तमान में केवल 8% हिंदूओं को विरोधी जिहादी मानसिकता वालों द्वारा रक्तरंजित कर उनकी मान मर्यादा व चल अचल संपत्तियों को लूटा जा रहा है। ऐसी स्थिति में भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय पटल के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देते हुये हिंदू समाज और उसके धार्मिक आस्थाओं की रक्षा के लिए वह तुरंत आवश्यक कदम उठाये जाने, बांग्लादेशी हिंदुओं के परिवारों, उनकी संपत्ति व धार्मिक स्थलों को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने, हिंदुओं की लूटी गई संपत्तियों की क्षतिपूर्ति किये जाने, बांग्लादेशी हिंदुओ को कार्यवाहक सरकार जब तक सुरक्षित वातावरण प्रदान नहीं किया जाता तब तक भारत व बांग्लादेश के मध्य हुये समझौते, व्यापारिक व आर्थिक कारोबार आदि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की गई। विहिप नगर मंत्री ने बांग्लादेश के हिंदुओं को यदि इसी प्रकार प्रताड़ित किया जाता रहा तो आने वाले समय में भारत का समस्त हिंदू समाज बांग्लादेश के हिंदू समाज के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने की तैयारी के लिए समाज को जागृत करने का काम करने की चेतावनी हिन्दू समाज की ओर से दी गयी।ज्ञापन सपना के दौरान नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बृजमोहन गोयल, बजरंग दल नगर अध्यक्ष बसंत प्रजापति, संपर्क प्रमुख शेखर नाग, मंडल अध्यक्ष मां शारदा मंडल शशि शंकर शुक्ला, नगर अध्यक्ष भाजपा उदयवीर सिंह,विश्वकांत त्रिपाठी, सक्षम शुक्ला,गौरक्षा प्रमुख चिंटू पुरी,अभिषेक अवस्थी, गन्ना समिति अध्यक्ष, धर्मपाल वर्मा, रविन्द्र गुप्ता,मोहित कुमार, सतीश कुमार, अरविंद राठौर, अमित गुप्ता, आकाश गुप्ता, नीरज स्वामी, रंधीर सिंह सहित काफी संख्या में हिन्दू जनमानस के जागरूक नागरिकगण उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed