राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन उ. प्र. शाखा वाराणसी के सभी खण्ड मण्डल एवं जनपद कार्यकारिणी का चुनाव आज हुआ संपन्न।
मनीष राय चुने गए जनपद अध्यक्ष एवं प्रमोद कुमार जनपद सचिव।
रोहित सेठ
वाराणसी आज राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की जनपद वाराणसी शाखा का वर्ष 2025 हेतु चुनाव निर्वाचन अधिकारी इं0 सियाराम यादव की देखरेख में संपन्न हुआ निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए-
जनपद अध्यक्ष -इ0 मनीष राय वरिष्ठ उपाध्यक्ष-इ0 उपेंद्र कुमार उपाध्यक्ष -इ0राम आशीष जनपद सचिव -इ0प्रमोद कुमार संगठन सचिव -इं0 प्रदीप सिंह वित्त सचिव -इ0लाल व्रत प्रजापति
प्रचार सचिव -इ0योगेश यादव लेखा निरीक्षक -इ0भरत कुमार
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने विभागीय एवं संगठन के सदस्यों के हितों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर किया। पूर्वांचल संरक्षक इंजीनियर अवधेश मिश्रा के द्वारा लिए गए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उपरांत संगठन के द्वारा सम्मान समारोह किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता इं0 पंकज कुमार जायसवाल एवं संचालक इं0 प्रमोद कुमार ने किया ,आज के कार्यक्रम में वाराणसी जनपद के समस्त सदस्य मुख्य रूप से केंद्रीय उपमहासचिव दीपक गुप्ता, पूर्वांचल सचिव नीरज बिंद, क्षेत्रीय सचिव रवि चौरसिया, रोहित कुमार, पुष्कर उपाध्याय, अभिषेक मौर्य, कल्लू राम, जितेंद्र प्रसाद, सर्वेश विश्वकर्मा, गुलाब प्रजापति, राजकुमार प्रदीप कुमार सिंह विशाल श्रीवास्तव, रामबाबू चौहान, रोहित, सत्येंद्र सुमन, सतीश कुमार बिंद इत्यादि उपस्थित रहे।