
ब्रेकिंग न्यूज़:
बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा स्थित कनक हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई और सीलिंग के बाद भी अस्पताल अवैध रूप से संचालित हो रहा है। बताया जा रहा है कि दबंग हॉस्पिटल संचालक मुकेश दुबे ने सील तोड़कर अस्पताल को पुनः खोल दिया।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व इसी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने से एक लड़की की मौत हो गई थी। इसके बावजूद, अस्पताल को फिर से संचालित करने की अनुमति जैसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सवालों के घेरे में है।
शनिवार को एसीएमओ द्वारा अस्पताल को सील किया गया था, लेकिन दबंगई के बल पर झोलाछाप डॉक्टर मुकेश दुबे मासूम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ करने में लगा हुआ है। यह पहला मामला नहीं है—पूर्व में भी इस डॉक्टर पर गलत इलाज से कई लोगों की जान लेने के आरोप लग चुके हैं। हर बार स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई और कार्रवाई की कमी का फायदा उठाकर अस्पताल का संचालन जारी रहता है।
सवाल उठते हैं:
क्या स्वास्थ्य विभाग इस तरह आंख मूंदे रहेगा?
मासूम जनता की जान से खिलवाड़ कब तक जारी रहेगा?
इस घटनाक्रम ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और प्रभावशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।