रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
बदायूँ: प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी बदायूँ जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों, बस मालिकान एवम स्टाफ की आवयश्क बैठक प्राइवेट बस स्टेण्ड पर स्थित यूनियन कार्यालय पर आयोजित की गई ।जिसमे बस, मालिकान, बस ऑपरेटर एवं स्टाफों ने टैम्पों का प्रशासन द्वारा अधिकृत स्टैंड से संचालन की शिकायत यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह को की इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इसको लेकर हम उच्च अधिकारियों से मिलकर अवैध टैम्पो स्टेण्ड व डग्गामार वाहनों को बंद करने की मांग करेंगे जिससे कि यातायात में अवरोध उत्पन्न न हो।
साथ ही बस मालिकान व स्टाफ को आर्थिक हानि न हो उन्होंने कहा हमारी बसें विगत कई वर्षों से प्राइवेट बस स्टैंड से वैध प्रपत्रों पर समस्त टैक्स व पार्किंग फीस अदा करके संचालित होती है एवम प्रशासन द्वारा टैम्पों के भी स्टैंड बनाये गए है ये टेंपो प्रशासन द्वारा निर्धारित स्टैंड से न चलकर यह टैम्पों शहर के लगभग सभी चौराहों से चलते है उन्होंने कहा टैम्पों अपने स्टैंड से नही चलेंगे तो हम समस्त मालिकान, स्टाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे इस अवसर पर जिला बस यूनियन के उपाध्यक्ष अनिल रस्तोगी ,भरत कुमार महासचिव मुस्तैद अली कोषाध्यक्ष राजू जैन पप्पू फारुकी ठाकुर सुखेंद्र सिंह छोटेलाल जाकिर अली, दिलीप कुमार, जुल्फिकार हुसैन, हरिओम, रामू, पूंजाराम, अवधेश, नरेंद्र गुप्ता, वसीम खान, विष्णु, प्रमोद कुमार, बख्तियार, फन्ने, , साजिद, पुजारी, मुजाहिद, बंटू, राजकुमार, बस बालिका मौजूद रहे।