काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के104वें दीक्षांत के लिए तैयारियां पूरी।
कुलपति ने लिया तैयारियों का जायज़ा।
रोहित सेठ
वाराणसी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के104वें दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। मुख्य समारोह शनिवार 14 दिसंबर, 2024, को स्वतंत्रता भवन में आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत से पहले आयोजनस्थल पर कार्यक्रम की रिहर्सल की गई। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने उच्चाधिकारियोंके साथ तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने आयोजन से जुड़े सदस्यों से यहसुनिश्चित करने को कहा कि पूरा कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो। ज़िस्केलर केसीईओ, अध्यक्ष तथा संस्थापक जय चौधरी दीक्षांत संबोधन देंगे। दीक्षांत समारोहके सोशल मीडिया पर प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। यह काशी हिन्दू विश्वविद्यालयकी वेबसाइट www.bhu.ac.in तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा। इससे उनलोगों को समारोह के साक्षी बनने का अवसर प्राप्त होगा, जो विश्वविद्यालय परिसर मेंउपस्थित नहीं है। मुख्य कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न संस्थान व संकाय अपने उपाधिवितरण कार्यक्रम आयोजित करेंगे।