वाराणसी 17 दिसम्बर) लोहटिया (नवापुरा) स्थित एस. एस जूनियर हाई स्कूल एवं एस एस इंग्लिश एकेडमी का जाविको उड़ान लो आमा का आयोजन आज 17 दिसम्बर 2024 को अपराह्न 3 बजे से कवीर रोड स्थित नागरी नाटक मण्डली प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ह्रे बच्चों ने विविध कार्यक्रमों की आकर्षण प्रस्तुति की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत गणेश वन्दना से हुई। तदोपरान्त यू.के. जी के बच्चों ने ‘सपने रे’ नृत्य नाटिका के माध्यम से अपने सपने का ताना-बाना बुनते हुए नई ऊर्जा का संचार किया। मोबाइल एडिक्शन पर आधारित कार्यक्रम से बच्चों ने मोबाइल के अधिक प्रयोग से बचने का संदेश दिया।
रिपोर्ट – रोहित सेठ