महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा मे हुआ संयुक्त दीक्षांत समारोह 2024 का आयोजन।

रोहित सेठ

महाराज काशीराज धर्मकार्य निधि के महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा, वाराणसी व महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर, वाराणसी तथा महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर, वाराणसी के संयुक्त दीक्षांत समारोह का आयोजन 18 दिसंबर, 2024 को महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा, वाराणसी में भव्यता के साथ मनाया गया। संयुक्त दीक्षांत समारोह का प्रारंभ शैक्षिक शिष्ट-यात्रा के साथ हुआ, जिसमें तीनों महाविद्यालय के प्राचार्यगण, प्रबंध समिति एवं विद्वत परिषद के सदस्यगण, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलसचिव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति, प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी व मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस० अहिल्या कुलपति, कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय बैंगलुरु, कुलाधिपति राज्यपाल उत्तर प्रदेश महामहिम आनंदीबेन पटेल और महाराज काशीराज धर्मकार्य निधि के माननीय अध्यक्ष महाराज (डॉ०) अनन्त नारायण सिंह की गरिमामय उपस्थिति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम राष्ट्रगान के पश्चात् अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती और पूर्व काशी नरेश (डॉ०) विभूति नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात् सनातन परंपरा के अनुसार वैदिक मंगलाचरण के उपरांत महाराज (डॉ०) अनन्त नारायण सिंह ने मंचस्थ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए सभी मंचस्थ अतिथियों के स्वागत हेतु वाचिक अभिनंदन किया। महाराज ने कुलाधिपती से कार्यक्रम शुभारंभ करने का अनुरोध किया। जिसके बाद कुलाधिपति ने समारोह के शुभारंभ की घोषणा की। तीनों महाविद्यालय के स्नातक व स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्तकर्ता को प्रस्तुत करने के लिए कुलसचिव डॉ० सुनीता पाडेय ने महाविद्यालय के तीनों प्राचार्यों को आहूत किया। इसके बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी द्वारा समस्त उपाधि प्राप्तकर्ता को समावर्तन संस्कार हेतु उपदेश प्रदान किया गया। कुलपति ने प्रीति, सिफत परवीन और वैशाली को सर्वोच्चतम अंक प्राप्त करने का महारानी जयंती कुँवरि स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया ।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने दीक्षांत उ‌द्बोधन में छात्र/छात्राओं को शिक्षा से विद्या और विद्या से उन्नति की मानव जीवन का उद्देश्य है। शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण के लिए महत्वपूर्ण अंग है बताते हुए अपने बात प्रारंभ की
मुख्य अतिथि के बाद महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति ने आशीर्वचन उ‌द्बोधन देते हुए छात्रों को शिक्षा के बाद रोजगार के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, प्रबंधक, प्रबंध समिति ने किया। माननीय कुलाधिपति के द्वारा समापन की घोषणा के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन, हुआ। संयुक्त दीक्षांत समारोह में महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर के प्राचार्य प्रो० पुरुषोत्तम सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० राहुल गुप्ता एवं मंगलाचरण डॉ० अभिषेक अभिनेत्री ने किया। कार्यक्रम में वाराणसी जनपद के विशिष्ट अतिथिगण, महाविद्यालयत्रय के अध्यापकगण व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

संयुक्त दीक्षांत समारोह में तीनों महाविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली तीनों छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। संयुक्त दीक्षांत समारोह में कुल 160 छात्र/छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई जिसमें महारानी गुलाब कुँवरि महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की 40 छात्राओं एवं महारानी बनारस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की कुल 60 छात्राओं तथा महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर, वाराणसी के कुल 60 छात्र/छात्राओं को उपाधि वितरित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed