महिला सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर आज समाज को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। महिलाओं को हर क्षेत्र में सम्मान और समानता के साथ जीने का अधिकार है। उन्हें किसी भी तरह के शारीरिक, मानसिक, यौन या साइबर शोषण से मुक्ति दिलाना हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। इसके लिए हमें कानून का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता भी फैलानी होगी। महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इसके लिए जन सहयोग भी बेहद जरूरी है। युवा फाउंडेशन एवं रामनगर थाना के तत्वाधान में आज रामनगर थाना अंतर्गत चौराहे पर लोगों को जागरूक किया गया और महिला सुरक्षा को लेकर संकल्प दिलाई गई।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनगर थाना प्रभारी राजू सिंह और उनकी पूरी टीम मिशन शक्ति की टीम महिला उप निरक्षक सुजाता चटर्जी, गरिमा महिला कांस्टेबल प्रियंका,पिंकी, काजल उप निरक्षक मनीष कुमार,नितेश कुमार शर्मा , अमित यादव और काली दाश स्कूल रामनगर के सैकड़ों बच्चे, युवा फाउंडेशन से डॉक्टर अमित यादव, कानूनी सलाहकार विकास श्रीवास्तव, वाराणसी जिला अध्यक्ष विकास मौर्य, जिला सचिव सलीम जावेद चंदौली जिला अध्यक्ष महेंद्र पटेल महताब, आफताब दीपक देवांशी,सीमा चौधरी दीपक देवांशी रमजान इत्यादि लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – सलीम जावेद वाराणसी से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image